[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस रह गई दंग, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बुधवार रात्री को डयुटी आफीसर एएसआई बीरबलसिंह कस्बे में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मुखबीर द्वारा गांव बिग्गा से ठुकरियासर जाने वाले कच्चे रास्ते पर शराब का परिवहन होने की सुचना मिली। इस पर गांव ठुकरियासर से बिग्गा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान गुरूवार सुबह 4.40 बजे बिग्गा की और से एक पिकअप आती हुई दिखी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया पिकअप में सवार चार जने गाडी से कुद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। पुलिस ने पिकअप में तलाशी ली तो उसमें 52 कार्टुनों में 1056 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। भागने वाले आरोपियों में से एक ही पहचान ठुकरियासर निवासी भंवरलाल बावरी के रूप में की गई है एवं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी स्वंय जांच कर रहे है।-

Join Whatsapp