
चुनावी रंजिश के चलते की हत्या! मजदूर का भेष बनाकर पुलिस ने तीनों इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार




चुनावी रंजिश के चलते की हत्या! मजदूर का भेष बनाकर पुलिस ने तीनों इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब दो साल बाद फरार तीनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की। गिरफ्तार आरोपी हड़मानराम, सीताराम और पवन—तीनों सगे भाई हैं। तीनों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 26 नवंबर 2023 को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और उसके पास से मोबाइल व 25 हजार रुपए छीन लिए। बाद में इलाज के दौरान परिवादी की मौत हो गई, जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। यह प्रकरण चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया गया था। मामले की जांच हेमंत शर्मा, कावेन्द्र सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारी लाल मीणा के निर्देशों पर, सीओ नोखा जरनैल सिंह के निकट सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी जसरासर आलोक सिंह के नेतृत्व में टीम ने लगातार निगरानी और सूचना संकलन कर आरोपियों को दबोचा।
पहले तीनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित था, जिसे बाद में बढ़ाकर 15-15 हजार कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किसान-मजदूर का भेष धारण कर सूचनाएं जुटाईं। सतत निगरानी, धैर्यपूर्ण रणनीति और सूचनाओं के सत्यापन के बाद ओडिशा–छत्तरगढ़ बॉर्डर क्षेत्र के पास महासमुंद से गिरफ्तारी की गई। आरोपी घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदलते रहे। पुलिस के अनुसार उन्होंने अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, कोलकाता, गुवाहाटी, ईटानगर, टीकमपुर, ललितपुर, आगरा, जोरहाट, असम, महासमुंद सहित कई स्थानों पर फरारी काटी। यहां तक कि नेपाल बॉर्डर पार कर भी छिपने की बात सामने आई है। पहचान छिपाने के लिए आरोपी मजदूरी और किसानी जैसे काम करते रहे। इस कार्रवाई में आलोक सिंह, जयकिशन, देवाराम, हरिनाथ, कैलाश, शिवप्रकाश, सुमित, बलवान, दीपक यादव और दिलीप सिंह शामिल रहे।




