
अंडर ब्रिज के पास युवक से किया हथियार बरामद




अंडर ब्रिज के पास युवक से किया हथियार बरामद
बीकानेर। पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली नागौर रोड करणी अंडर ब्रिज के पास पहुंची के पास स्थित दुकान पर एक व्यक्ति के पास लोहे का हथियारनुमा छुरा दिखाई दिया। सब इंस्पेक्टर कुशलाराम के नेतृत्व में हरजीत सिंह राजपूत नाम के युवक को पकड़ लिया। युवक पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने संबंध में मांस काटने में काम आने वाले धारदार छुरे को जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।




