[t4b-ticker]

चोरों ने इस गांव में मचाया आतंक, एक ही रात में पांच घरों को बनाया निशाना

चोरों ने इस गांव में मचाया आतंक, एक ही रात में पांच घरों को बनाया निशाना
बीकानेर। नोखा के रोड़ा गांव में शनिवार-रविवार की रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। रविवार सुबह ग्रामीणों को चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हालांकि, तब तक अज्ञात चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
मकान और अलमारियों के ताले तोड़े
रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ऋषि राज सिंह ने बताया-शनिवार रात चोर गांव में घुसे थे। उन्होंने पांच मकानों में चोरी होने की पुष्टि की है। एक साथ इतनी चोरियों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। चोरों ने कमल बागड़ी, रामचंद्र बिहानी और चेतन मेघवाल सहित अन्य ग्रामीणों के घरों को निशाना बनाया। उन्होंने मकानों के ताले तोड़े, अलमारियां और संदूक खंगाले, और उनमें रखा कीमती सामान चुराकर ले गए।
ग्रामीणों के अनुसार, रोड़ा गांव में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इससे पूर्व भी गांव और आसपास के क्षेत्रों में लाखों रुपए की चोरियां हुई हैं। केशुपुरा क्षेत्र में 20 लाख रुपए से अधिक की चोरी का मामला आज तक अनसुलझा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
अज्ञात चोरों की तलाश शुरू
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

Join Whatsapp