[t4b-ticker]

बीकानेर: रोंग साइड से आ रही बाइक की टक्कर से युवक की मौत

बीकानेर: रोंग साइड से आ रही बाइक की टक्कर से युवक की मौत

बीकानेर। पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में रोंग साइड से वाहन चलाने के कारण एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना 24 दिसंबर की दोपहर आरडी 682 के पास की बताई जा रही है। इस संबंध में उपनी निवासी हरिनाथ पुत्र केसरनाथ ने पूगल थाने में एक बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी बाइक चालक ने लापरवाही बरतते हुए रोंग साइड से बाइक चलाकर पेट्रोल पंप के पास उसके भाई भागनाथ की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भागनाथ सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp