
सडक़ दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत




सडक़ दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में एक सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। यह घटना आरडी 682 के पास 24 दिसंबर 2025 को हुई थी। मृतक की पहचान भागनाथ के रूप में हुई है।
आरडी 682 के पास एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई थी। इस टक्कर में भागनाथ अपनी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायल भागनाथ को तुरंत बीकानेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक भागनाथ के भाई हरिनाथ, जो ग्राम उपनी के निवासी हैं, ने पूगल पुलिस थाने में बाइक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।




