[t4b-ticker]

रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मामला दर्ज

रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को पिकअप ने मारी टक्कर, मामला दर्ज

बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां रोड क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना 26 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे बीएसएफ गेट नंबर 4 के सामने की बताई जा रही है। इस संबंध में सनज मुखर्जी ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान पिकअप चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp