[t4b-ticker]

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर तेज, शीतलहर का अलर्ट

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर तेज, शीतलहर का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते शनिवार को प्रदेश के कई शहरों में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। करौली में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की है। शेखावाटी अंचल और आसपास के जिलों में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहा। सीकर जिले में पिछले पांच दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है। फतेहपुर (सीकर) मौसम केंद्र के अनुसार रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ—जो पूरे प्रदेश में सबसे कम रहा। पलसाना (सीकर) में भी रविवार सुबह पारा 1 डिग्री तक पहुंच गया।

किसान सरसों और गेहूं की फसलों को बचाने के लिए रात में तिरपाल ढक रहे हैं। कई जगह ओस की बूंदें जमती दिखाई दीं और सुबह तिरपाल पर बर्फ की परत नजर आई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले 2–4 दिनों तक इसी तरह कड़ाके की सर्दी बने रहने की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों में उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के बादल और धुंध छाई रही। कमजोर धूप और सर्द हवाओं से दिन में भी गलन महसूस हुई। शनिवार को सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30°C से नीचे रहा।

शनिवार को न्यूनतम तापमान (°C)
करौली 3.1, पाली 3.4, दौसा 4.7, बारां 4.5, वनस्थली (टोंक) 4.8, अलवर 5.2, सीकर 5.0, नागौर 5.3, फतेहपुर (सीकर) 5.4, सिरोही 6.2, भीलवाड़ा 6.5, पिलानी (झुंझुनूं) 6.6, चूरू 6.8, कोटा 7.0, अजमेर 7.9, श्रीगंगानगर 8.2

इन शहरों में रही सीजन की सबसे सर्द रात
मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को पाली, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, उदयपुर, बारां, करौली और प्रतापगढ़ में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई। उत्तरी हवाओं के असर से दिन में भी ठिठुरन रही। शनिवार को अधिकतम तापमान—बाड़मेर 28.8, जैसलमेर 28, जोधपुर 26.7, बीकानेर 26.8, चूरू 26.6, जालोर 27, दौसा 25.6, पाली 27.2, चित्तौड़गढ़ 26.8 और जयपुर 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp