
बीकानेर: आगे चल रहे ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से भिड़ी कार, चालक की मौत




बीकानेर: आगे चल रहे ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से भिड़ी कार, चालक की मौत
बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक चालक की लापरवाही से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार चालक की मौत हो गई। यह हादसा 26 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे भारतमाला रोड पर हुआ। इस संबंध में छोटी सींगर, सीकर निवासी विजयपाल ने लूणकरणसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता कार लेकर भारतमाला मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही कार ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।




