
बीकानेर: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत




बीकानेर: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में बंद एक विचाराधीन बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाने में केन्द्रीय कारागृह के हाल कारापाल सुरजनारायण सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद विचाराधीन बंदी चुन्नीलाल पुत्र रातीराम की 24 दिसंबर को अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे पुलिस गार्ड के साथ राजकीय अस्पताल श्रीगंगानगर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद 25 दिसंबर को हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर किया गया।
पीबीएम अस्पताल में भर्ती बंदी की हालत लगातार गंभीर बनी रही। 26 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जेल प्रशासन को अवगत कराया गया। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




