[t4b-ticker]

बीकानेर: सुखदेव चायल के घर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, हिसार से दबोचा

बीकानेर: सुखदेव चायल के घर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, हिसार से दबोचा

बीकानेर। बीकानेर में चर्चित सुखदेव चायल के घर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के सुपरविजन में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक और आरोपी को हरियाणा के हिसार से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, सादुलगंज क्षेत्र में सुखदेव चायल के घर पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की गहन जांच के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने हिसार से विकी नामक युवक को पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है कि करीब चार महीने पहले सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग की गई थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। वहीं, सुखदेव चायल के भाई धनपत चायल ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने इस प्रकरण में पहले भी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। ताजा कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवती राठौड़, सीओ सदर अनुष्ठा कालिया, डीएसटी प्रभारी विश्वजीत सिंह, थानाधिकारी सदर सुरेन्द्र पचार तथा साइबर सेल से दीपक यादव सहित पुलिस टीम शामिल रही।पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Join Whatsapp