
बीकानेर : बैठक में नहीं पहुंचने वाले विभागों के अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश




बीकानेर : बैठक में नहीं पहुंचने वाले विभागों के अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश
बीकानेर। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान प्रकरणों की विभागवार समीक्षा हुई और बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। यादव ने बताया को पशुपालन, श्रम, बाल अधिकारिता, एचसीएम रीपा, राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, रीको, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सार्वजनिक निर्माण विभाग और आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे। सहायक अभियंता पुलकित शर्मा के स्तर से 12 परिवादों का निस्तारण निर्धारित अवधि में नहीं किये गये जाने के कारण परिवाद स्वत: उच्च स्तर पर अग्रेषित हो गया। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलकित शर्मा के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को शीघ्र ही जिला कलक्टर द्वारा आरोप पत्र दिये जाएंगे। मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सर्वाधिक 272, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 182, नगर निगम के 172, राजस्व के 157, स्वायत्त शासन (नगर निकाय) के 154 प्रकरण लंबित हैं।




