
बीकानेर : घर से स्कूल के लिए गई 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी हुई लापता, भाई ने युवक पर ले जाने का जताया शक




बीकानेर : घर से स्कूल के लिए गई 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी हुई लापता, भाई ने युवक पर ले जाने का जताया शक
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में घर से स्कूल के लिए गई एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नाबालिग के भाई ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक युवक पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बहन 23 दिसंबर को दोपहर को करीब ड़ेढ बजे के आसपास घर से स्कूल गई थी लेकिन वहां से फिर वापस घर पर नहीं आयी। परिवादी ने गांव कितासर निवासी एक युवक पर बहन को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।




