[t4b-ticker]

बीकानेर: किसानों का उग्र प्रदर्शन, मांगें नहीं मानी तो पानी की टंकी पर चढ़े, पढ़े खबर

बीकानेर: किसानों का उग्र प्रदर्शन, मांगें नहीं मानी तो पानी की टंकी पर चढ़े, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर। लूणकरणसर तहसील की महाजन उपतहसील के सुई गांव से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पिछले कई दिनों से 33 केवी जीएसएस पर विद्युत आपूर्ति और पर्याप्त वोल्टेज की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों का सब्र आखिरकार टूट गया। अपनी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज किसान आज सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, किसानों का यह धरना दिन-रात लगातार चल रहा था। बीती शाम प्रशासन और किसानों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही, जिसके बाद आज सुबह किसानों ने उग्र रुख अपनाते हुए पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध जताया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और डिप्टी रणवीर साई मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाया और सुरक्षित तरीके से पानी की टंकी से नीचे उतरवाया। इसके बाद धरना स्थल पर बैठकर किसानों से वार्ता की गई। मौके पर विद्युत विभाग के एएक्सईएन राजेंद्र सियाग भी पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए 7 दिन का समय मांगा। इस पर किसानों ने सहमति जताई। सुई गांव के किसान लीलाधर नाई ने कहा कि यदि 7 दिनों के भीतर विद्युत आपूर्ति और वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान फिर से धरना शुरू करने को मजबूर होंगे। फिलहाल प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थिति शांत बनी हुई है।

Join Whatsapp