[t4b-ticker]

आज से रेल यात्रा महंगी: पहले से बुक टिकट पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

आज से रेल यात्रा महंगी: पहले से बुक टिकट पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

खुलासा न्यूज़ | आज यानी 26 दिसंबर से रेल यात्रा महंगी हो गई है। रेलवे ने यात्रियों के किराए में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी लागू कर दी है। नए नियमों के अनुसार 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने पर बढ़ा हुआ किराया देना होगा। उदाहरण के तौर पर भोपाल से दिल्ली की रेल यात्रा अब लगभग ₹16 महंगी हो जाएगी, जबकि 1000 किलोमीटर के सफर पर यात्रियों को करीब ₹20 अतिरिक्त चुकाने होंगे। हालांकि रेलवे ने राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि जिन यात्रियों ने 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक करा लिया है, उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। पुराने टिकटों पर न तो रिवाइज किराया लगेगा और न ही टिकट में कोई बदलाव होगा। वहीं आज या इसके बाद ट्रेन या स्टेशन पर टीटीई से टिकट बनवाने पर बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।

215 किलोमीटर से कम दूरी पर कोई बढ़ोतरी नहीं
रेलवे ने 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत दी है। ऐसे रूट्स पर किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा मंथली सीजन टिकट (MST) और डेली पास धारकों के किराए भी पहले जैसे ही रहेंगे। सब-अर्बन यानी उपनगरीय ट्रेनों के किराए में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लोकल ट्रेनों से रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

रेलवे का अनुमान है कि इस किराया वृद्धि से उसे सालाना करीब 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी। रेलवे ने इसकी घोषणा 21 दिसंबर को की थी। रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, परिचालन लागत में बढ़ोतरी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फंड करने के लिए यह फैसला लिया गया है। रेलवे नई ट्रेनों के संचालन, सेवाओं के सुधार और स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर लगातार खर्च कर रहा है। इस साल यह दूसरी बार है जब रेल किराया बढ़ाया गया है। इससे पहले 1 जुलाई को नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले वर्ष 2020 में यात्री किराया बढ़ाया गया था।

Join Whatsapp