
ब्रेकिंग: बीकानेर एसीबी, निदेशक , जेवरात , कार्यवाही, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार को एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और तीन लाख पैसठ हज़ार की रिश्वत का लेनदेन करते हुए एसीबी ने तीन रिश्वत खोरो को गिरफ्तार किया है। एसीबी डीजी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी के अनुसार एसीबी को पिछले कुछ महीनो से आरएसआरडीसी डिपार्टमेंट में रिश्वत के लेन देन की शिकायते मिल रही थी। एसीबी ने तकनिकी माध्यम से आरएसआरडीसी डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारियों और ठेकेदारों के फोन सर्विलांस पर ले रखे थे।
3 लाख 65 हज़ार की रिश्वत लेते दबोचा
सर्विलांस के माध्यम से गुरुवार को एसीबी को पता लगा कि आज रिश्वत का लेनदेन होने जा रहा है। तो एसीबी ने तुरंत कार्यवाही कर तीन घूसखोरों को गिरफ्तार किया है.एसीबी के अनुसार विभाग के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एन एम शर्मा और परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह और ठेकेदार के भाई राजेश को एसीबी ने गिरफ्तार किया है.ठेकेदार राजन अपने किसी काम से बांदीकुई गया हुआ था.जिसके कारन ठेकेदार ने रिश्वत लेकर अपने भाई को भेजा था.एसीबी ने आरोपियों के पास से 3 लाख 65 हज़ार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है।
आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी
आपको बता दें परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह जो की बीकानेर में कार्यरत है। वो आज मीटिंग के लिए जयपुर आया था और मीटिंग के बाद ही रिश्वत का लेनदेन हो रहा था। एक लग्जरी कार के अंदर इस पूरी रिश्वत का लेनदेन हो रहा था.और जैसे ही रिश्वत का लेनदेन हुआ और एसीबी ने तीनों को गिरफ्त में ले लिया। ठेकेदार का काम बीकानेर में चल रहा था और उस काम का इंफेक्शन नहीं करने और काम को सुचारू रूप से चलाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। वहीं अब एसीबी ने आरोपियों के घरों पर भी छापेमारी कर दी है। बताया जाता है कि कुछ प्लॉट्स, कृषिभ्ूमि के दस्तावेज और जेवरात मिले है। एडिशनल रजनीश पूनिया, डीएसपी शिवरतन गोदारा मौके पर है। फिलहाल निवास स्थान करणीनगर स्थित टेबल टेनिस कोर्ट पर कार्यवाही जारी है।

