[t4b-ticker]

शहर में इस दुकान में कचौरी में निकली ब्लेड, युवक का होंठ कटा

शहर में इस दुकान में कचौरी में निकली ब्लेड, युवक का होंठ कटा

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जोधपुर मिष्ठान भंडार में आए युवक की कचौरी में ब्लेड निकली। इससे युवक का होंठ कट गया। युवक का आरोप है कि जब उसने दुकान के मालिक से की इसकी शिकायत तो उसे धमकाकर भगा दिया। हमने पुलिस को शिकायत करने की बात कहीं तो दुकानदार ने कहा-जो करना है वो कर लो। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। हालांकि युवक ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। युवक हीरालाल गुर्जर ने बताया- मैं अपने दोस्त के साथ जोधपुर मिष्ठान भंडार पर गया था।

हमने 4 कचौरियां ली। आधी कचौरी खाई थी कि उसमें से ब्लेड निकली। ब्लेड से मेरा होंठ हल्का सा कट गया। हमने ब्लेड को दुकान के संचालक को दिखाया, साथ ही वीडियो भी बनाई। हमने दुकानदार से कहा- ये ब्लेड कैसे आई तो उसने कहा कि गलती हो जाती है। हमने पुलिस को शिकायत करने की बात कहीं तो दुकानदार ने धमकाया। कहा-जो करना है वो कर लो।

Join Whatsapp