
विधुत समस्याओं को लेकर किसान आक्रोशित, जीएसएस पर किया कब्जा,




विधुत समस्याओं को लेकर किसान आक्रोशित, जीएसएस पर किया कब्जा,
किसानों ने जीएसएस की विधुत सप्लाई बंदकर की तालाबंदी
कम वोल्टेज व 6 घण्टे बिजली की मांग,
देर रात तक धरने पर डटे रहे सैंकड़ों किसान,
महेश देरासरी
महाजन। समीपवर्ती सुई में विधुत समस्याओं से आक्रोशित किसानों ने जीएसएस से विधुत सप्लाई बंदकर जीएसएस के ताला लगा दिया। वही विरोध प्रदर्शन करते हुए जीएसएस के आगे धरने पर बैठ गए। ग्रामीण कम वोल्टेज व 6 घण्टे बिजली नही मिलने से परेशान थे। दो पहले किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर धरने की चेतावनी दी थी।
जानकारी के मुताबिक सुई जीएसएस से सुई,बखुसर,गोपेरा ढाणी, पुरवाण ढाणी सहित गावो में विधुत सप्लाई होती है। गाँव मे कम वोल्टेज की समस्या व ट्यूबेल के लिए 6 घण्टे बिजली नही मिलने से फसलें मुरझा चौपट हो रहींहै । जिससे सुई सहित गांवों के आक्रोशित किसान गुरुवार सुबह सुई जीएसएस पहुंच गए। जहां किसानों ने विधुत सप्लाई को बंद करवाकर जीएसएस के तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सामाजिक कार्यकर्ता लीलाधर नाई व करणी सिंह भाटी ने बताया कि काफी समय से ग्रामीण विधुत समस्याओं से परेशान थे। गांव में कम वोल्टेज रहने से भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा था । वही सिंचित ट्यूबेल पर 6 घण्टे बिजली नही मिलने से फसलें चौपट हो रही थी । अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी समस्या का।समाधान नहीं हुआ ।महाजन सहायक अभियंता राजेन्द्र लेघा व कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुँचकर किसानों से वार्ता की । लेकिन किसान आश्वाशन से सन्तुष्ठ नहीं हुए और देर रात तक जीएसएस के आगे धरने पर बैठे रहे। किसानों में बताया कि पर्याप्त बिजली नहीं मिलने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।



