
सीएम बोले – जल्द ‘युवा नीति’ लाने की तैयारी में सरकार, पांच सालों में इतने लाख युवाओं को सरकारी और प्राइवेट नौकरी देने का लक्ष्य




सीएम बोले – जल्द ‘युवा नीति’ लाने की तैयारी में सरकार, पांच सालों में इतने लाख युवाओं को सरकारी और प्राइवेट नौकरी देने का लक्ष्य
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसी सोच का परिणाम है कि अब तक करीब 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। निजी क्षेत्र में भी 2 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जल्दी ही युवा नीति लाने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य पांच वर्षों में 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र के रोजगार सृजित करना है। पर्यटन, सौर ऊर्जा, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही युवा नीति लेकर आएगी।
रोजगार मेले में 100 से अधिक नियोक्ता हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस रोजगार मेले में 20 से अधिक सेक्टर्स से जुड़े 100 से अधिक नियोक्ताओं ने भाग लिया। ऐसे रोजगार मेले प्रदेश के हर जिले में लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिल सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे और विभिन्न कंपनियों की स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली।



