
मूगफली तुलाई के दौरा व्याप्त भ्रष्टाचार फिर आया सामने, विधायक पहुंचे मौके पर




मूगफली तुलाई के दौरा व्याप्त भ्रष्टाचार फिर आया सामने, विधायक पहुंचे मौके पर https://www.facebook.com/share/v/1DfyhDHgPY/
बीकानेर। जिले की कृषि उपज मंडियों में समर्थन मूल्य पर मूंगफली तुलाई के दौरान व्याप्त भ्रष्टाचार एक बार फिर सामने आया है। पूगल रोड स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों ने आरोप लगाया कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली तुलाई के नाम पर ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रुपए मांगे जा रहे हैं। बिना चढ़ावे के तुलाई नहीं होने से किसान परेशान और आक्रोशित नजर आए।
किसानों का कहना है कि मंडी में पहले से तय नियमों के बावजूद समर्थन मूल्य पर तुलाई प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा किया जाता है और फिर जल्द तुलाई के बदले पैसे मांगे जाते हैं। इससे मजबूर किसान अपनी उपज बेचने के लिए अतिरिक्त रकम देने को विवश हो जाते हैं।भ्रष्टाचार की सूचना मिलते ही बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से पूरी जानकारी ली और वहीं से संभागीय आयुक्त व कॉपरेटिव सोसायटी के अधिकारियों को फोन कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि मंडी व्यवस्था किसानों के हित के लिए है, न कि उन्हें लूटने के लिए।मामले को लेकर विधायक किसानों के साथ धरने पर बैठ गए और दोषी ठेकेदार को हटाने की मांग की। धरने के चलते मंडी में कुछ देर के लिए कामकाज प्रभावित रहा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि तुलाई में फैले भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।



