[t4b-ticker]

छोटे भाई ने रस्सी से गला दबाकर बड़े भाई की हत्या की, हाईवे किनारे दबाया शव

छोटे भाई ने रस्सी से गला दबाकर बड़े भाई की हत्या की, हाईवे किनारे दबाया शव

खुलासा न्यूज़। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की पहले शराब पिलाकर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को नेशनल हाईवे किनारे एक गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है। मामला चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र का है। एसपी जय यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को रतननगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-52 पर सिंगापुर हब के पास एक युवक का शव मिला था। 23 दिसंबर को मृतक की पहचान झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना इलाके के धीरासर गांव निवासी विकास मेघवाल (25) के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई थी।

पुलिस ने हाईवे, रतननगर और बिसाऊ क्षेत्र में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान मृतक विकास के साथ उसका छोटा भाई अंकित मेघवाल (20) नजर आया। इसके अलावा आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति की जानकारी भी सामने आई। संदेह के आधार पर पुलिस ने अंकित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जहां वह शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई विकास मंदबुद्धि था और अक्सर बिना बताए घर से निकल जाता था। उसकी देखभाल करना आरोपी के लिए मुश्किल हो गया था। वहीं मृतक की मां भी दिव्यांग है और पिता की पहले ही विदेश में मौत हो चुकी थी। पारिवारिक जिम्मेदारियों और परेशानी से तंग आकर आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

एसपी जय यादव ने बताया कि 13 दिसंबर की शाम आरोपी अंकित अपने बड़े भाई को बिसाऊ ले गया, जहां उसे शराब पिलाई। इसके बाद वह उसे NH-52 पर सूरज होटल के पास लेकर आया और दोबारा शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को होटल के पीछे एक गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दिया गया। हत्या के करीब आठ दिन बाद 21 दिसंबर को शव से बदबू आने पर एक चरवाहे ने होटल मालिक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक नाबालिग की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिसकी जांच जारी है।

Join Whatsapp