
कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस मनाकर भावुक हुए युवा नेता मुदित खजांची




कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस मनाकर भावुक हुए युवा नेता मुदित खजांची
बीकानेर। युवा समाजसेवी एवं राजनीति के आकांक्षी नेता मुदित खजांची ने आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र में CanKids एवं संजिवनी फाउंडेशन के आमंत्रण पर कैंसर से पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, उनका उत्साह बढ़ाया और उनके साहस की सराहना की।
मुदित खजांची ने कहा कि इन नन्हे बच्चों का आत्मबल और मुस्कान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने ईश्वर से सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग को ऐसे बच्चों के साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए और इस दिशा में सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।
इस अवसर पर CanKids एवं संजिवनी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाज से कैंसर पीड़ित बच्चों के सहयोग हेतु आगे आने की अपील की।



