
बीकानेर : शिक्षा निदेशालय में मारपीट, ऑफिस में जाकर पीटा,थाने में की शिकायत




बीकानेर : शिक्षा निदेशालय में मारपीट, ऑफिस में जाकर पीटा,
थाने में की शिकायत
बीकानेर। बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में बुधवार को दो कर्मचारी गुट आमने-सामने हो गए। एक दूसरे पर हो रही टीका टिप्पणी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ऑफिस में जाकर ही पीट दिया। इससे नाराज कर्मचारियों का एक संगठन पहले शिक्षा निदेशक के पास पहुंचा और बाद में बीछवाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी। अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन परिवाद पर जांच शुरू हो गई है। बीछवाल थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के कुछ कर्मचारियों ने शिकायत दी है। उसके ऑफिस में आकर निदेशालय के ही एक कर्मचारी ने मारपीट की। कर्मचारी नवरतन जोशी का आरोप है कि सिद्धार्थ रिणवा ने उसके साथ मारपीट की। इससे अनुभाग में काम करने वाली महिला कर्मचारियों में दहशत फैल गई।



