[t4b-ticker]

बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम में वीक्षकों की आओ-भगत पर अब रोक रहेगी शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई

बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम में वीक्षकों की आओ-भगत पर अब रोक रहेगी शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई
बीकानेर। बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम में वीक्षकों की आओ-भगत पर अब रोक रहेगी। शिकायत पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसके लिए संबंधित संभागीय संयुक्त निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को अधिकृत किया है। दरअसल, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं तथा परीक्षा व्यवस्था के लिए उडऩदस्ते सहित प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षक, प्राइवेट स्कूल मान्यता तथा क्रमोन्नति के लिए निरीक्षण दल एवं अन्य निरीक्षण के लिए लगाया जाता है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा ऐसे कार्यों में लगे हुए शिक्षक और अधिकारियों द्वारा अथवा जहां वह कार्य संपन्न करने गए हैं वहां अनियमितता होने पर शिकायतों को गंभीरता से लेने का स्थाई आदेश जारी किया है। विभाग में सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षकों को प्राइवेट स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए लगाया जाता है। अनेक बार वहां पहुंचने पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राइवेट स्कूल के संचालकों पर होटल में ठहरने अथवा अन्य कार्य के लिए परेशान करने अथवा प्राइवेट स्कूल के संचालकों द्वारा ऐसे निरीक्षण दलों पर दबाव बनाने की शिकायतें आती रहती है। परीक्षा परिणाम के बाद शिकायत पर कार्रवाई नहीं आदेश में स्पष्ट किया गया है परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद की गई शिकायतों पर विचार नहीं किया जाएगा। बल्कि ऐसी शिकायत को दुर्भावनावश की गई शिकायत माना जाएगा। ‌दरअसल, अनेक बार परीक्षा तथा प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन होने तक प्राइवेट स्कूल के संचालक शांत रहते हैं लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद उनके स्कूल में पहुंचे सरकारी अधिकारियों तथा शिक्षकों की शिकायत करते हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परिणाम के बाद में शिकायत को द्वेषता पूर्ण की जा रही शिकायत माना जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा में वीक्षकों के आगमन पर मेहमान बाजी एवं स्वागत पर रोक के संबंध में मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -किशनदान चारण, डीईओ माध्यमिक

Join Whatsapp