[t4b-ticker]

वाहन को हटाने को लेकर ट्रक चालकों के बीच हुआ विवाद, किया जानलेवा हमला

वाहन को हटाने को लेकर ट्रक चालकों के बीच हुआ विवाद, किया जानलेवा हमला
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में भारतमाला रोड पर ट्रक चालकों के बीच हुए विवाद में एक ट्रक चालक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का पीबीएम अस्पताल बीकानेर में इलाज जारी है। पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी जसबीर सिंह ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने बताया गया कि 18 दिसंबर की रात वह अपने साथी जगदेव सिंह और मनदीप सिंह के साथ ट्रक से भारतमाला रोड से होते हुए बीकानेर की ओर जा रहे थे। रात करीब आठ बजे सभी ने अपनी गाडिय़ां होटल रासीसर की पार्किंग में खड़ी कर वहीं विश्राम किया।
परिवादी ने बताया कि 19 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वे गाडिय़ां स्टार्ट कर रहे थे, तभी एम.एम./एस.एस. मोटर्स के ट्रेलर चालक ने वाहन हटाने को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद जब वे बीकानेर की ओर रवाना हुए, तो आरोपी ट्रेलर चालक ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर जगदेव सिंह को नीचे उतारा और मारपीट शुरू कर दी।
परिवादी ने बताया कि इसी दौरान बीकानेर की ओर से आ रही लोक परिवहन की बस से छह-सात अन्य युवक उतर आए, जिनके हाथों में लोहे की रॉड व अन्य हथियार बताए गए हैं। आरोप है कि हमलावरों ने जगदेव सिंह के सिर पर हमला किया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा और उसके पैर पर भी वार किया गया। बीच-बचाव करने आए मनदीप सिंह पर भी हमला किया गया, जिससे उसकी उंगलियों में चोटें आईं।
शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों पर जाते समय जगदेव सिंह की जेब से करीब 40 हजार रुपये छीनकर ले जाने का भी आरोप है। इसके बाद जसबीर सिंह घायल जगदेव सिंह को पीबीएम अस्पताल बीकानेर लेकर गया, जहां उसका उपचार जारी है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सब-इंस्पेक्टर तुलसीराम को सौंपी है।

Join Whatsapp