[t4b-ticker]

बीकानेर: बाइक सवार भाई बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन घायल

बीकानेर: बाइक सवार भाई बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन घायल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में हुए एक सड़क हादसे में भाई की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बहन का उपचार जारी है। यह दुर्घटना 23 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे शेरेरा से गुसाईसर रोड, रोही शेरेरा क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार भाई-बहन खेत से दवाई लेने के लिए मोटरसाइकिल से गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बहन घायल हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता शेरेरा निवासी रुघाराम पुत्र किसनाराम नायक ने नापासर थाना पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई कविंद्र कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp