
बीकानेर: खुले कुएं में गिरने से 28 वर्षीय युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा




बीकानेर: खुले कुएं में गिरने से 28 वर्षीय युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में खेत में कृषि कार्य करते समय पैर फिसलने से खुले कुएं में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई भूराराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई शैतानाराम पुत्र मांगीलाल जाट (उम्र 28 वर्ष) अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खुले कुएं में जा गिरा। कुएं में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।



