[t4b-ticker]

गजब! इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार… गेंदबाज ने एक ओवर में उड़ा डाले 5 विकेट

गजब! इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार… गेंदबाज ने एक ओवर में उड़ा डाले 5 विकेट

क्रिकेट इतिहास में एक नया और चौंकाने वाला अध्याय जुड़ गया है. इंडोनेशिया के 28 साल के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना (Gede Priandana) ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले किसी पुरुष या महिला खिलाड़ी ने नहीं किया था. प्रियंदाना T20I में एक ही ओवर में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है मंगलवार को बाली के उदयन क्रिकेट ग्राउंड (Udayana cricket ground) पर 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 15 ओवर के बाद 106 रन पर 5 विकेट वा चुकी थी, लेकिन मैच पूरी तरह एकतरफा नहीं हुआ था. तभी कप्तान ने गेंद सौंपी गेडे प्रियंदाना को, जो उनका पहला ही ओवर था.

Join Whatsapp