[t4b-ticker]

बीकानेर में अब 5000 वर्गफिट में बनेगा ये ऑफिस, अप्रूवल के लिए भेजा जयपुर

बीकानेर में अब 5000 वर्गफिट में बनेगा ये ऑफिस, अप्रूवल के लिए भेजा जयपुर

बीकानेर। दो साल से सीओ गंगाशहर ऑफिस के लिए जमीन मिलने का इंतजार कर रहा पुलिस महकमा अब 5 बीघा में नहीं, 5000 स्क्वेयर फिट जमीन में ही संतोष करेगा। इसके प्रस्ताव जयपुर भेजने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि बीडीए अपने स्तर पर स्वीकृत कर सकता है। राज्य सरकार ने बजट 23-24 में बीकानेर में गंगाशहर सर्किल बनाने की घोषणा की जिसमें गंगाशहर, नाल और नापासर पुलिस थानों को शामिल किया गया। सर्किल बन गया, लेकिन दो साल बाद भी सीओ गंगाशहर ऑफिस के लिए जमीन नहीं मिल पाई।

पुलिस महकमे ने गंगाशहर स्थित शिव वैली में सीओ गंगाशहर सर्किल का ऑफिस, क्वार्टर व अन्य निर्माण के लिए 5 बीघा जमीन मांगी जिसे प्रशासन ने मान लिया और बीडीए ने अप्रूवल के लिए जयपुर भेज दिया। लंबे समय से यह इसके प्रस्ताव जयपुर में ही अटके पड़े हैं। इधर, सीओ ऑफिस को गंगाशहर थाने में संचालित करना पड़ रहा है जिससे परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए अब पुलिस महकमे ने 5000 स्क्वेयर फिट जमीन पर ही सीओ ऑफिस बनाने का निर्णय लिया है और नए प्रस्ताव बीडीए को सौंपने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जयपुर से अप्रूवल लेने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि बीडीए अपने स्तर पर ही आवंटित कर सकता है।f

Join Whatsapp