
अवैध संबंध के लिए टोकने पर पत्नी की हत्या, गला दबाकर पानी के टैंक में फेंका; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पकड़ा गया पति




अवैध संबंध के लिए टोकने पर पत्नी की हत्या, गला दबाकर पानी के टैंक में फेंका; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पकड़ा गया पति
श्रीगंगानगर। पत्नी ने अवैध संबंध के लिए टोका तो पति ने गला दबाकर उसे मार डाला। शव को घसीटते हुए आंगन में ले गया। फिर घर में बने पानी के टैंक में शव को फेंक दिया। इसके बाद परिजनों के सामने शोर मचाता हुआ आया। परिवार को बताया कि पत्नी ने टैंक में कूदकर जान दे दी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई तो पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की। उसने पूरा सच उगल दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। मामला श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना इलाके का है।
श्रीगंगानगर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा- 8 दिसंबर को पूजा उर्फ बबली (40) की गला दबाकर हत्या करने के मामले में उसके पति छिंद्रपाल सिंह (42) को गिरफ्तार किया है। उसने हत्या को सुसाइड का रूप देने की कोशिश की थी।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया- 8 दिसंबर को रायसिंहनगर में पूजा की हत्या का मामला सामने आया था। पूजा के पिता वीर सिंह (62) निवासी सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) ने 9 दिसंबर को रायसिंहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उनकी बेटी की शादी करीब 25 साल पहले रायसिंहनगर निवासी छिंद्रपाल से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते रहे। कई बार पंचायत हुई। पुलिस में शिकायत भी की गई, लेकिन आरोपी सुधरा नहीं।
रिपोर्ट में वीर सिंह ने आरोप लगाया कि छिंद्रपाल का एक महिला से अवैध संबंध था। जिसका पूजा विरोध करती थी। इसी रंजिश में 8 दिसंबर को मारपीट हुई। बाद में हमें फोन पर पूजा की मौत की सूचना मिली।
एसपी ने बताया- पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि छिंद्रपाल की पत्नी को उसके अवैध संबंध का पता चल गया था। 8 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
घर पर कोई नहीं था। मौका पाकर छिंद्रपाल ने पूजा का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को आंगन में बने पानी के टैंक में डाल दिया। बच्चों और परिवार को बताया कि पूजा ने टैंक में कूदकर सुसाइड कर लिया है।
इसके बाद छिंद्रपाल शव निकालकर रायसिंहनगर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गया। वहां पोस्टमॉर्टम किया गया।
पूजा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में ये साबित हो गया कि छिंद्रपाल के किसी महिला के साथ अफेयर के कारण पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।
वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई तो आत्महत्या दिखाने का छिंद्रपाल का प्लान फेल हो गया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया।




