
ऐसा क्या हुआ कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय के आगे की नारेबाजी




ऐसा क्या हुआ कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय के आगे की नारेबाजी
बीकानेर। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) में सोमवार को छात्रहितों को लेकर एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति कार्यालय के सामने एकत्रित हुए, जहां उन्होंने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के समक्ष नारेबाजी की। दीक्षांत समारोह की प्रेस कांफ्रेस के दौरान भी छात्र केबिन के बाहर नारेबाजी करते रहे।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरिराम गोदारा सहित संगठन के नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों से जुड़े मामलों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया। प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई का कहना है कि परीक्षा फॉर्म, पुनर्मूल्यांकन शुल्क, लेट फीस, परिणामों में देरी, लाइब्रेरी सुविधाओं, ऑनलाइन सेवाओं और परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े कई मुद्दों को लेकर छात्र लंबे समय से परेशान हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ कम किया जाए, परीक्षा और परिणाम प्रक्रिया को पारदर्शी व समयबद्ध बनाया जाए तथा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं को बेहतर किया जाए। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि छात्रहितों से जुड़ी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बड़ी मुश्किल से कमाते हैं
स्टूडेंट़्स ने वीसी से कहा कि आप हर बार ही फीस बढ़ा देते हैं। हमारे घर वाले बड़ी मुश्किल से कमाई कर रहे हैं। दिन-रात मेहनत करने वाले अभिभावकों के लिए शुल्क जमा कराना भी चुनौती हो गया है।




