[t4b-ticker]

युवक ने वीडियों बनाकर पी कीटनाशक, इलाज के दौरान हुई मौत

युवक ने वीडियों बनाकर पी कीटनाशक, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक युवक ने लाइव सोशल मीडिया पर वीडिया बनाकर जहरीला पदार्थ पी लिया।जानकारी के अनुसार खाजूवाला के सियासर 7 एसएसएम निवासी मकबूल खां ने कीटनाशक पी लिया उससे पहले उसने शलमीडिया पर एक वीडिया वायरल किया और अपनी आत्महत्या की मजबूरी बताई। कीटनाशक पीने के बाद हालत बिगडऩे पर परिजन उसे खाजूवाला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर में इलाज के दौरान मकबूल खां की मौत हो गई।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक ने आत्महत्या को अपनी मजबूरी बताया है। वीडियो में उसने कानाराम जांगू नाम के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक का आरोप है कि उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी और उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की लॉयन एक्सप्रेस पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल मृतक के शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल इस मामले में खाजूवाला पुलिस थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp