[t4b-ticker]

बीकानेर में इस जगह बस की टक्कर से पांच गौवंश की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर में इस जगह बस की टक्कर से पांच गौवंश की मौत, एक गंभीर घायल

लूणकरणसर। सहजरासर गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। बीकानेर हरिद्वार मार्ग पर चलने वाली बस ने सड़क पर खड़े आधा दर्जन गौवंश को टक्कर मार दी। हादसे में पांच गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गौवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े छः बजे की है। टक्कर के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कालू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई।

प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण घना कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने कोहरे के समय भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

Join Whatsapp