[t4b-ticker]

नकबजनी के पुराने प्रकरण का सूझबूझ के साथ हुआ पटाक्षेप : सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आईजी, एसपी का जताया आभार

नकबजनी के पुराने प्रकरण का सूझबूझ के साथ हुआ पटाक्षेप : सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने आईजी, एसपी का जताया आभार
सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल, कानिस्टेबल सुरेश बिश्नोई की रही विशेष भूमिका,
सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ,अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर का जताया आभार
दंतौर । दंतौर थानाअंतर्गत वार्ड तीन में करीब चार माह पहले हुई चोरी का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार करने पर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया है। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने इस संबंध में पुलिस अनुसंधानकर्ता कोतवाली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल यादव और तकनीकि विश्लेषणकर्ता सुरेश बिश्नोई का मामले में विशेष रूचि लेकर निस्तारण करवाने पर उनका आभार जताते हुए पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर से आग्रह किया कि वे उन्हें विभागीय पद्दोन्नति दिलाकर एवं २६ जनवरी को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने का आग्रह भी किया।
इस पर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने पद्दोन्नति के लिए फाइल जयपुर भिजवाने और २६ जनवरी को जिला स्तर पर पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोईके साथ एडवोकेट सूर्यभान किरण बिश्नोई साथ थे।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान के अध्यक्ष रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि पुलिस थाना दंतौर के वार्ड नंबर तीन स्थित अर्जुनराम बिश्नोई पुत्र रतिरात के निवास पर २५ अगस्त की रात को घर वाले सो रहे थे और इस दौरान घर में चोरी हो गई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारीलाल मीणा के निर्देशन में वृताधिकारी वृत खाजूवाला अमरजीतसिंह चावला की टीम ने जांच आरंभ की। इस संबंध में दंतौर थाना में धारा 331(4),305 (ए) अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। इस दौरान छतरगढ़ थाना के काश्ताकार मोहनलाल कासनियां निवासी तंवरवाला थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने कड़ी जांच के बाद मुल्जिम सुनिल पुत्र सुरेश कुमार जाति बावरी उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। मुल्जिम ने इस दौरान पूछताछ में बाप में गहने व नगदी चोरी करने, रणजीतपुरा में गहने व नगदी, 2022 में पूगल सहित छत्तरगढ़, कोलायत थाना इलाका में कई चोरियां करना कबूल किया है। इस संबंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।
इस तरह से देते थे अंजाम
मुल्जिम सुनिल कुमार बावरी जिस इलाके में चोरी करता, उससे पहले वहां वह जमीन काश्त पर लेता था। फिर सूने मकानों की रैकी कर वारदात को अंजाम देता था। इस दौरान वह वाहन से लेकर मोबाइल तक की लोकेशन ट्रेप ना हो पुरी सावधानी रखते हुए वारदात स्थल से दूर ही रखता था। इस तरह से वह पकड़ से बचा रहता। इतना ही नहीं वह रास्ते में सीसीटीवी लगे स्थानों की भी टोह लेकर काम को अंजाम देता था।
कार्यवाही में यह रहे शामिल
पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी महेश कुमार शिल्ला, सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली बाबूलाल, सहायक उपनिरीक्षक, दंतौर पुलिस थाना ऋषिकुमार, कानिस्टेबल कुलदीप, कमलेश, रामकिशोर, जगदीश नाथ, सुरेश बिश्नोई।

Join Whatsapp