
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबने से स्कूटी सवार महिला की मौत, हादसे के ट्रक ड्राइवर मौके से फरार




तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबने से स्कूटी सवार महिला की मौत, हादसे के ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
चूरू। चूरू के बीदासर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर बीदासर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस के माध्यम से बीदासर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि मृतका की पहचान बालेरा बीदासर निवासी सुशीला मंडा (28) के रूप में हुई है। वह सोमवार दोपहर स्कूटी से बीदासर से बालेरा जा रही थीं, तभी दूंकर रोड पर यह हादसा हुआ। मृतका के दो बच्चे हैं।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला स्कूटी पर जा रही थी और ट्रक के पास पहुंची। तभी अचानक हादसा हुआ और स्कूटी सवार सुशीला ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गईं। ट्रक का टायर उनके सिर के ऊपर से निकल गया।
पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।




