
तेज गति से वाहन चलान को लेकर हुए विवाद पर युवक पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला




तेज गति से वाहन चलान को लेकर हुए विवाद पर युवक पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला
बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।परिवादी मनोहर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह, निवासी जांगलू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 दिसंबर को दोपहर के समय उसका भाई शेर सिंह गोपाल पूनिया के घर तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर समझाइश करने गया था। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।परिवादी ने बताया कि रात करीब 9 बजे गोपाल पूनिया हाथ में धारदार गंडासा लेकर परिवादी के घर पहुंचा और गेट खोलते ही शेर सिंह पर हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए मनोहर सिंह पर भी आरोपी ने वार करने का प्रयास किया, जिससे उसके हाथों में चोटें आईं। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गया और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ गया।परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पप्पूलाल को सौंप दी है।




