
अधिवक्ताओं के द्वारा अभियंता के साथ मारपीट के विरोध में बीकानेर में आक्रोश, मौन जुलुस निकालकर किया प्रदर्शन




https://www.facebook.com/share/v/1AHgUdZN1i/ अधिवक्ताओं के द्वारा अभियंता के साथ मारपीट के विरोध में बीकानेर में आक्रोश, मौन जुलुस निकालकर किया प्रदर्शन
बीकानेर। अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नगर खंड विपिन जिंदल के साथ अधिवक्ताओं द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर बीकानेर में अभियंताओं और संवेदकों में रोष है।
शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग परिसर में बीकानेर के विभिन्न विभागों के अभियंताओं और संवेदकों की एक बैठक हुई। बैठक में 19 दिसंबर को अजमेर में हुई घटना की निंदा की गई और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार गलत है और इससे कामकाज प्रभावित होता है।
बैठक में सभी अभियंताओं और संवेदकों ने एकमत होकर फैसला लिया कि जब तक दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक निर्माण कार्य और कार्यालय के काम सामूहिक रूप से बंद रखे जाएंगे।
अभियंताओं ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसकी मांग की है।




