
भारतमाला एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक-ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला




भारतमाला एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक-ट्रेलर के बीच टक्कर के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के जोधपुर जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक और ट्रेलर में आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। हादसा ओसियां थाना क्षेत्र में रतन नगर और चण्डालिया गांवों के बीच भारतमाला हाईवे पर हुआ। थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के अनुसार टाइल्स निर्माण में उपयोग होने वाली मिट्टी से भरा एक ट्रेलर पंजाब से गुजरात की ओर जा रहा था। रात करीब 10 बजे ट्रेलर ने आगे चल रहे मूंगफली से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और उसमें आग लग गई।
आग लगते ही कुछ ही पलों में ट्रेलर का केबिन लपटों से घिर गया। चालक ट्रेलर में ही फंस गया और जिंदा जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रेलर में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-टैंकरों की मदद से नजदीकी ट्यूबवेलों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। करीब एक घंटे बाद 30 किलोमीटर दूर ओसियां से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रेलर की टक्कर के बाद मूंगफली लदे ट्रक के पिछले हिस्से में भी आग लग गई। हालांकि, ट्रक चालक समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।




