[t4b-ticker]

हरियाणा पुलिस पर राजस्थान में वसूली का आरोप, बदमाशों को धमकाकर 9-लाख वसूले

हरियाणा पुलिस पर राजस्थान में वसूली का आरोप, बदमाशों को धमकाकर 9-लाख वसूले

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में हरियाणा से आई पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों को धमकाकर पैसे वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए कुल 9 लाख रुपए की संदिग्ध राशि बरामद की है। इसमें से 6 लाख रुपए कुचामन-डीडवाना क्षेत्र से और 3 लाख रुपए जोधपुर में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए। ACB एसपी महावीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के सिरसा जिले की साइबर टीम राजसमंद से लौट रही थी। टीम की कार में सिरसा साइबर क्राइम थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह भी सवार थे।
कुचामन सिटी थाना क्षेत्र के त्रिशिंगिया इलाके में कार (HR 24 GV 2222) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें 6 लाख रुपए नकद मिले।

राशि के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ACB ने इसे संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। इससे पहले जोधपुर में ACB की ग्रामीण इकाई ने गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रवीण को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ACB के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एएसआई प्रवीण एक मामले में मदद करने और पुलिस रिमांड में परेशान न करने के बदले 3 लाख रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत सत्यापन के बाद ACB ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के अनुसार, परिवादी के मामा वाहन चोरी के एक मामले में क्राइम ब्रांच की कस्टडी में थे। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच उन्हें अनुसंधान के लिए जोधपुर लेकर आई थी। इसी दौरान रिमांड में परेशान न करने और केस में मदद के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
ACB को पहले से इनपुट मिला था कि गुरुग्राम और सिरसा से आई दो पुलिस टीमें जोधपुर और राजसमंद क्षेत्र में आरोपियों को धमकाकर पैसे वसूल रही हैं। इसी इनपुट के आधार पर ACB ने यह कार्रवाई की। फिलहाल दोनों मामलों में जांच जारी है और ACB यह पता लगाने में जुटी है कि वसूली की यह राशि किन-किन लोगों से ली गई और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

Join Whatsapp