
गैंगरेप पीडि़ता पर बयान बदलने का डाला दबाव, भाजपा नेता समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज; कैफे में युवती से हुई थी दरिंदगी




गैंगरेप पीडि़ता पर बयान बदलने का डाला दबाव, भाजपा नेता समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज; कैफे में युवती से हुई थी दरिंदगी
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में एक कैफे में दरिंदगी का शिकार हुई गैंगरेप पीड़िता ने भाजपा नेता समेत 3 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने शनिवार की देर रात कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी। बताया- एक भाजपा नेता समेत 3 आरोपियों ने उस पर रेप केस मामले में बयान बदलवाने का दबाव बनाया। आरोपियों के बहकावे में आकर पीड़िता के भाई ने भी उससे लात- घूसों से मारपीट की।
दरअसल, पीड़िता ने 2 मार्च, 2025 को कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें शहर के एक कैफे में अपने साथ ब्लैकमेल और रेप के मामले में एक युवती समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामले में चालान भी कोर्ट में पेश हो चुका है। सभी आरोपी जेल में है।
पीड़ित युवती का कहना है कि रेप केस के मामले में 2 महीने पहले एक भाजपा नेता ने उस पर मुकदमा वापस लेने और कोर्ट में बयान बदलवाने का दबाव बनाना शुरू किया।
आरोपियों ने उसके(पीड़िता के) भाई को भी अपने पक्ष में कर लिया और खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। इसके बाद भाई ने भी युवक के कहने पर उसके साथ बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट की।
आरोपी युवक के पिता ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी और बयान बदलने के लिए कहा गया। हालांकि मामले में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।




