
किसानों को यूरिया आपूर्ति से मिलेगी राहत, बीकानेर के लिए आ रही इतने हज़ार बेग्स यूरिया




किसानों को यूरिया आपूर्ति से मिलेगी राहत, बीकानेर के लिए आ रही इतने हज़ार बेग्स यूरिया
बीकानेर। कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक मदन लाल ने बताया कि जिले को आगामी दो दिनों में 800 मेट्रिक टन एचयूआरएल कंपनी की तथा 1900 मेट्रिक टन कृभको का यूरिया सप्लाई होगा। इस तरह से जिले को लगभग साठ हज़ार यूरिया के बेग सप्लाई होंगे। उन्होंने बताया कि इस सप्लाई से बीकानेर के किसानों को यूरिया आपूर्ति से राहत मिलेगी तथा किसान समय पर अपनी फसलों को समय पर खाद दे सकेंगे।




