
बीकानेर संभाग में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोरी के आरोप मे लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, घर से 2.36 करोड़ रुपए बरामद




बीकानेर संभाग में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोरी के आरोप मे लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार, घर से 2.36 करोड़ रुपए बरामद
श्रीगंगानगर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को भी आरोपी बनाया गया है। CBI ने यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2025 को की।
CBI के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 को भरोसेमंद सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, जो डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड एक्सपोर्टर्स) के पद पर कार्यरत हैं, रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों को अनुचित लाभ दिलाने के बदले रिश्वत लेते थे।
CBI का आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा निजी कंपनियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत काम कर रहे थे। बदले में कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अनुचित लाभ दिलाया जा रहा था।
मामले में बेंगलुरु निवासी राजीव यादव और रवित सिंह की भूमिका भी सामने आई है, जो कथित तौर पर भारत में आरोपी कंपनी के संचालन को देख रहे थे। CBI के अनुसार, दोनों आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल के संपर्क में थे और अवैध तरीकों से अपने काम निकलवाने का प्रयास कर रहे थे।
CBI का कहना है कि निजी व्यक्ति विनोद कुमार ने 18 दिसंबर 2025 को आरोपी कंपनी की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को 3 लाख रुपए की रिश्वत दी थी।
CBI ने श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के आवास से 3 लाख रुपए नकद और 2 करोड़ 23 लाख रुपए की बड़ी रकम बरामद की गई। वहीं श्रीगंगानगर में आरोपी विनोद कुमार के घर से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए गए। इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
CBI ने बताया कि नई दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल के कार्यालय में भी तलाशी की कार्रवाई जारी है।




