
बीकानेर : अचानक लगी आग में जल गए पशु, घरेलू सामान और अनाज जलकर हुआ राख




बीकानेर : अचानक लगी आग में जल गए पशु, घरेलू सामान और अनाज जलकर हुआ राख
बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र के अणखीसर गांव में एक रहवासी ढाणी में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई। अचानक लगी इस आग में एक गाय सहित चार बकरियां जिंदा जल गए साथ ही घरेलू सामान जल गया। आग मूलाराम पुत्र खेमाराम नायक की ढ़ाणी में लगी, जहां वह अपने परिवार सहित निवास करता है। आग इतनी भयानक थी कि पशुओं को भी खोलकर बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके साथ ही ढ़ाणी में रखा अनाज, पशुओं का चारा, कपड़े, घरेलू सामान सब कुछ जल गए। सूचना मिलते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। मौके पर आग की चपेट में आए जिंदा जले हुए पशुओं के कंकाल दिखाई दिए। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।




