
अचानक लगी ढाणी में आग, गाय व बकरियों की जिंदा जलने से हुई मौत, घरेलू सामान बना राख




अचानक लगी ढाणी में आग, गाय व बकरियों की जिंदा जलने से हुई मौत, घरेलू सामान बना राख
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में रविवार को अचानक एक ढाणी में आग लग गई आग लगने से पशु जिंदा जल गये। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के राखी अनखीसर गांव में रहवासी ढाणी में व पशुओं के बाड़े में अचानक आग लग गई। आग इतने भयंकर थी कि पशुओं को निकालने का मौका तक नहीं मिला। जिससे गाय व चार बकरियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
साथ ही घरेलू सामान जल गया। पटवारी भगवंत लोहार ने जानकारी देते हुए बताया मूलाराम पुत्र खेमाराम नायक की रहवासी ढाणी गांव की रोही में बनी हुई है, जहां वह अपने परिवार सहित निवास करता है।इस घटना घरेलू सामान, कपड़े, अनाज, पशुओं का चारा सहित सब कुछ जल गए। घटनास्थल पर आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने किसी तरह पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक मौके पर आग की चपेट में आए जिंदा जले हुए पशुओं के कंकाल दिखाई दिए। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।




