
बेटे को मां के पीपीएफ खाते का उत्तराधिकार मिला




बेटे को मां के पीपीएफ खाते का उत्तराधिकार मिला
बीकानेर। जिला न्यायाधिश अश्वनी विज ने आशीष स्वामी को उनकी माता स्व. चन्द्रकला स्वामी के बैंक खाते का उत्तराधिकारी घोषित किया। आदेश के अनुसार, स्व. चन्द्रकला स्वामी का स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, मुरलीधर व्यास नगर शाखा में पीपीएफ खाता है। इस खाते में रुपये जमा हैं। चन्द्रकला स्वामी और उनके पति बाबूलाल स्वामी दोनों का निधन हो चुका है। आशीष स्वामी अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र है और उसके अलावा कोई वारिस नहीं है। कोर्ट में प्रस्तुत दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर यह साबित हुआ कि आशीष स्वामी ही विधिक उत्तराधिकारी हैं। इस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि आशीष स्वामी को बैंक में जमा राशि, मय ब्याज और अन्य लाभों सहित उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही, आशीष स्वामी ने शपथ पत्र भी पेश किया है कि यदि भविष्य में कोई और दावेदार सामने आता है, तो वह कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। आशीष स्वामी की ओर से पैरवी अधिवक्ता महेंद्र कुमार कल्ला ने की।




