[t4b-ticker]

अफसरों के साथ फोटो दिखा कर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की

अफसरों के साथ फोटो दिखा कर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी की
बीकानेर। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक कोचिंग क्लास संचालक ने दो साल में 42 लोगों से 5.80 करोड़ की ठगी करली। संभाग के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस उसे अब तक नहीं पकड़ पाई है। पिछले आठ साल में यह शख्स प्रदेश के नौ शहरों में करीब 20 करोड़ की ठगी कर चुका है।
झुंझुनूं और श्रीगंगानगर में कोचिंग क्लासेज के नाम पर ठगी की क्लास चलाने वाले जयगणेश सोनी ने कर्मचारी चयन आयोग और आरपीएससी में अच्छी जान पहचान का हवाला देकर बड़ी संख्या में लोगों को ठगा। वह नेताओं और अधिकारियों के साथ खुद के फोटो दिखाकर लोगों को भरोसे में लेता था। बेरोजगार युवकों के शैक्षणिक दस्तावेज लेकर सरकारी नौकरी में चयन के फर्जी दस्तावेज तैयार करता और लोगों को भरोसे में लेकर रुपए एंठता। इस काम में उसकी पत्नी सहित परिवार और ससुराल पक्ष के कई लोग शामिल हैं। बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रावतसर के अलावा झुंझुनूं सहित कई जिलों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। क रीब एक दर्जन मामलों में करीब 5.80 करोड़ की ठगी की है। अकेले बीकानेर में ही करीब 2.58 करोड़ की ठगी कर चुका है। इसके खिलाफ मुक्ताप्रसाद थाने में दो तथा गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी और सदर थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 31 बेरोजगारों से एक करोड़ 38 लाख रुपए तथा बच्चों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ही परिवार से 50 लाख की ठगी कर चुका है। पुलिस ने केस में ही एफआर लगा दी। आईजी हेमं त शर्मा ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की फाइलें तलब की तो पुराने सभी मामले खुल गए। 20 करोड़ की ठगी कर चुका है आरोपी जयगणेश सोनी को अप्रैल 2024 में सूरतगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह सात दिन रिमांड पर रहा। उस दौरान श्रीगंगानगर में दर्ज मामले में भी उससे गहन पूछताछ की गई। उसके मोबाइल खंगालने पर प्रदेश के नौ शहरों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 20 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ था।
करीब डेढ़ माह तक जेल में रहने के बाद हाई कोर्ट से जमानत पर छूट गया। तब से फरार है। उसे पकडऩा तो दूर पुलिस उसके घर भी नहीं जा पा रही है। दरअसल ठगी का सिलसिला 2017-18 से शुरू होकर 2023 तक चला। लोगों को ठगे जाने का पता चला तो पुलिस के पास गए। बीकानेर संभाग के विभिन्न थानों और झुंझुनूं को मिलाकर जय गणेश, उसकी पत्नी और नजदीकी रिश्तेदारों तक के खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं।

Join Whatsapp