
बीकानेर: सरकारी नौकरी का झांसा देकर 42 लोगों से 5.80 करोड़ की ठगी, कोचिंग संचालक फरार




बीकानेर: सरकारी नौकरी का झांसा देकर 42 लोगों से 5.80 करोड़ की ठगी, कोचिंग संचालक फरार
बीकानेर। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक कोचिंग क्लास संचालक ने महज दो साल में 42 लोगों से करीब 5.80 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। हैरानी की बात यह है कि आरोपी के खिलाफ बीकानेर संभाग के विभिन्न पुलिस थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, इसके बावजूद पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है। जानकारी के अनुसार पिछले आठ वर्षों में आरोपी करीब 20 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। झुंझुनूं और श्रीगंगानगर में कोचिंग क्लासेज के नाम पर ठगी का खेल चलाने वाला जयगणेश सोनी खुद को कर्मचारी चयन आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में अच्छी पहुंच वाला बताकर बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेता था। वह नेताओं और अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरें दिखाकर लोगों का भरोसा जीतता, फिर युवाओं के शैक्षणिक दस्तावेज लेकर सरकारी नौकरी में चयन के फर्जी कागजात तैयार करता और मोटी रकम ऐंठ लेता।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस ठगी के नेटवर्क में आरोपी की पत्नी सहित परिवार और ससुराल पक्ष के कई लोग भी शामिल थे। नौकरी दिलाने के नाम पर संगठित तरीके से लोगों को ठगा गया। बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, रावतसर सहित झुंझुनूं जिले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हैं।
करीब एक दर्जन मामलों में 5.80 करोड़ की ठगी सामने आई है। केवल बीकानेर में ही आरोपी द्वारा 2.58 करोड़ रुपए की ठगी की जा चुकी है। यहां मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में दो तथा गंगाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी और सदर थाना क्षेत्र में एक-एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने नगर निगम में सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने के नाम पर 31 बेरोजगारों से 1.38 करोड़ रुपए और बच्चों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक ही परिवार से 50 लाख रुपए ठग लिए। कुछ मामलों में पुलिस ने एफआर भी लगा दी थी। आरोपी जयगणेश सोनी को अप्रैल 2024 में सूरतगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह सात दिन रिमांड पर रहा। मोबाइल जांच में प्रदेश के नौ शहरों में करीब 20 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ। करीब डेढ़ माह जेल में रहने के बाद वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूट गया, इसके बाद से फरार है।
ठगी का सिलसिला 2017-18 से 2023 तक चला। जब पीड़ितों को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायतें दर्ज कराईं। बीकानेर संभाग और झुंझुनूं जिले में जयगणेश सोनी, उसकी पत्नी और नजदीकी रिश्तेदारों के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की फाइलें तलब कीं, जिसके बाद पुराने सभी मामले सामने आए। “आरोपी के खिलाफ संभाग के कई पुलिस थानों में केस दर्ज हैं। बीकानेर के पांच मामले मेरे पास आए हैं।” — हेमंत शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज




