
बीकानेर: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मजदूरी कर लौट रहे युवक की मौत




बीकानेर: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, मजदूरी कर लौट रहे युवक की मौत
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मजदूरी कर घर लौट रहे एक मजदूर की मौत हो गई। घटना नर्मेवाली फैक्ट्री के पास की बताई जा रही है। बीछवाल निवासी जगदीश नायक पुत्र बन्नाराम नायक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई प्रभुराम कानासर से मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क के बीच खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिस पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था, उससे उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में प्रभुराम और उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रभुराम को मृत घोषित कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बंशीलाल को सौंपी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।




