
शिक्षा विभाग ने जारी किया 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षाएं




शिक्षा विभाग ने जारी किया 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षाएं
बीकानेर। बीकानेर शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल शनिवार को घोषित कर दिया है। इस बार प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में एक अप्रैल से सेशन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग समय से पहले एग्जाम करवा रहा है। आमतौर पर ये एग्जाम अप्रैल महीने में होते हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित करने के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 9वीं और 11वीं कक्षा का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पारी में सुबह 8.30 से 11.45 बजे और सेकंड पारी में दोपहर 1 बजे से 4.15 बजे तक परीक्षा होगी।
10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर सेकंड पारी में होंगे। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षा दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी।
हालांकि 11वीं कक्षा के प्रथम पारी में आयोजित किए जाने वाले पेपर की तिथियां 14 मार्च से 19 मार्च तक निर्धारित की गई है।
प्रश्न पत्र वितरण के संबंध में दिशा निर्देश पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से अलग से जारी किए जाएंगे। प्रश्न पत्र समय सारणी और सुरक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने समस्त संयुक्त निदेशक को निर्देश जारी किए हैं।




