
केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जन्मदिवस पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन




केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव किशमीदेशर में एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
कैंप के आयोजक दीपक गहलोत ने बताया कि मेडिकल कैंप में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर से डॉ. विमला बेनीवाल एवं डॉ. नैतिक जैन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इसके साथ ही गंगाशहर के दंत चिकित्सक डॉ. हितेश डागा तथा दंत चिकित्सक डॉ. लोकेंद्र पवार ने भी मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।
मेडिकल कैंप में आंख, नाक, कान, गला, दांत सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर के दौरान 400 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया, जिससे ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर सभी चिकित्सकों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजक दीपक गहलोत ने कैंप में सेवाएं देने वाले सभी डॉक्टरों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य परामर्श मिल पाता है। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की मांग की।




